Tuesday, December 2, 2008

उत्तरदायित्व

मुंबई आतंकी आक्रमण के पश्चात् कुछ मंत्रीयों के त्याग पत्र को सहादत की तरह प्रस्तुत किया जा रहा है वास्तव में यह ना काफी है, जिस प्रकार एक कर्मचारी की बड़ी गलती के लिए उस की जाँच करा कर उसे दण्डित किया जाता है, उसी प्रकार इस इतनी बड़ी घटना के लिए जो देश द्रोह की श्रेणी में आती है के लिए भी जाँच कर के उत्तरदायी और दोषी मंत्रियों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमें दर्ज किए जाने चाहिए और कम से कम यह तो निश्चित ही होना चाहिए कि इन लोगों को भविष्य में कम से कम १० वर्स तक कोई महत्व पूर्ण उत्तरदायित्व ना सौंपा जाय

No comments: